रिपोर्ट-अमित श्रीवास्तवा
जौनपुर.सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क लगाकर यूपी के जौनपुर जिले के एसपी राजकरन नय्यर बृहस्पतिवार की रात सिकरारा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। फिर क्या था थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने उन्हें थानेदारी दिखानी शुरू कर दी। इतने सवाल पूछे कि लगा एसपी ने ही बाइक चुराई हो।वही इस व्यवहार से नाराज एसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष अंगद तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एसपी राजकरन नय्यर ने भेस बदल कर बृहस्पतिवार की रात जब सिकरारा थाने पहुंचे तो नजारा देखने लायक था जी हाँ आपको बता दे पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर इस बार फरियादी बनकर चोरी का मुकदमा दर्ज करने पहुंचे तो थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने उन्हे थाने दारी दिखाना शुरू कर दिया, सवालों के कटघरे में खड़े कर एसपी से इतने सवाल पूछे की एसपी खुद को ही चोर समझने लगे फिर क्या थाने दार के इस व्यहवार से नाराज एसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष अंगद तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया।
वही पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने गुरुवार की रात एक निरीक्षक, सात उपनिरीक्षकों और 20 हेड कांस्टेबलों व नौ कांस्टेबलों को इधर से उधर कर दिया। दो पुलिस चौकियों पर नए प्रभारी तैनात किए गए हैं।