यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी राजधानी की लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर बड़ा गेम प्लान कर रही है. लखनऊ कैंट सीट पर समाजवादी पार्टी ने भले ही उम्मीदवार का ऐलान कर दिया हो, मगर अभी इस सीट पर भाजपा सांसद रीता बहुगुना जोशी के बेटे मयंक जोशी को उतारने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. सूत्रों की मानें तो अगर भाजपा सांसद रीता बहुगुना जोशी के बेटे मयंक जोशी साइकिल की सवारी करते हैं तो समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट सीट से उन्हें उतार सकती है. इसके संकेत इस वजह से भी मिले हैं, क्योंकि पार्टी ने पहले जो नाम तय किया था, उसे होल्ड पर रख दिया है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने लखनऊ कैंट से उम्मीदवार के तौर पर राजू गांधी के नाम का ऐलान किया है. मगर सूत्र बता रहे हैं कि अभी तक उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से फॉर्म नहीं दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने राजू गांधी के नाम को होल्ड पर रखा है और वेट एंड वॉच वाली मोड में है. सूत्र बता रहे हैं कि अगर मयंक जोशी समाजवादी पार्टी ज्वाइन करते हैं तो मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए उन्हें राजू गांधी के बदले लखनऊ कैंट सीट से उतारा जा सकता है. बता दें कि भाजपा ने लखनऊ कैंट सीट से राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक को इस सीट से उतारा है.
इससे पहले ऐसी खबर थी कि लखनऊ कैंट सीट से भाजपा या तो रीता बहुगुना जोशी के बेटे मयंक जोशी या फिर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है, मगर पार्टी ने दोनों में से किसी को भी टिकट नहीं दिया.