Breaking News

दुल्हन मंडप पर करती रही इंतजार, दूल्हा हुआ फरार..अस्पताल में दुल्हन, CM योगी तक पहुंचा मामला

महाराजगंज: बेटी की शादी करना हर पिता की जिम्मेदारी और ख्वाहिश होती है इसके लिए वह अपनी बच्ची के जन्म से लेकर विवाह तक पाई-पाई जोड़ने में लगा रहता है, ताकि बेटी की शादी में कोई कसर न रहे। लेकिन बेटी के विवाह पर अगर ग्रहण लग जाए की जिससे उसकी शादी होते होते रुक जाए। इस सदमे को कोई पिता कैसे बर्दाश्त कर सकेगा। ताजा मामला महराजगंज के नौतनवां का है जहां आज एक बेटी की डोली उठने वाली थी जिसको लेकर पूरी तैयारीयां हो चुकी थी। अचानक दूल्हे राजा की मां ने दुल्हन के पिता के मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया की मेरा लड़का शादी नहीं करना चाहता और घर छोड़कर कहीं फरार हो गया है। अब इतना सुनते ही पिता के होश उड़ गए और इसकी जानकारी जैसे ही दुल्हन बेटी को लगी कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घर में जहां खुशी का माहौल था तो वही सिर्फ एक कॉल ने शादी के माहौल को मातम में बदल दिया।

घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था कि सिर्फ एक फोन कॉल ने दुल्हन को हॉस्पिटल में पहुंचा दिया। दरअसल 23 फरवरी को महराजगंज के नौतनवां कस्बे में स्थित इस घर में शहनाइयां बज रही थी घर में पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था कि अचानक शादी से महज कुछ ही घंटों पहले बेटी के पिता के मोबाइल फोन पर दूल्हे की मां का फोन आया कि मेरा बेटा शादी नहीं करना चाहता और वह घर छोड़कर कहीं फरार हो गया है। इतना सुनते ही पिता के होश उड़ गए और इसकी जानकारी जैसे ही घर में बेटी दुल्हन को लगी कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी आनन-फानन में परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। तो वहीं न सिर्फ परिवार बल्कि स्थानीय लोगों में भी दूल्हे के इस कृत्य को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *