Breaking News

बारातियों से भरी बस के पहुंचते ही पुल टूटा, बाल बाल बचे 60 बराती

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुसेनगंज के मुरांव से मलयपुर से जाते समय एक बस नहर पुल टूट जाने के कारण फंस गई। बस में बराती सवार थे। फतेहपुर के थरियांव थानाक्षेत्र के मलयपुर मजरे मुरांव के प्रेम रैदास की लड़की कल्पना देवी की सोमवार को शादी थी। शाम को जैसे ही बस हुसेनगंज के मुरांव से मलयपुर की तरफ घूमी और नहर पुल क्रास करने लगी तभी जर्जर पुल टूट गया। बस का आधा हिस्सा निकल गया और पीछे का हिस्सा लटक गया। छह बारातियों को हल्की चोटें आईं है। बाकी बराती बाल बाल बचे। शाम में ही क्रेन के सहारे से बस को आगे निकला गया। बस में करीब 60 बराती थे।