उत्तर प्रदेश के सुल्तानपर जिले में मोटर साइकिल से गोमांस बेचने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को 40 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज कर चालान भेजा।
दरअसल सरकंडेडीह थाना धम्मौर निवासी अरबाज और इमरान मोटरसाइकिल से बुधवार को दोपहर में गोमांस बेचने जा रहे थे।राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान रंकेडीह के पास बंधुआ चौकी इंचार्ज सीताराम यादव ने बाइक को रोकर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान बोरी में गोमांस मिला। पुलिस ने गोमांस सहित युवकों को कब्जे में लेते हुए गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बृहस्पतिवार को चालान भेजकर कार्यवाही शुरू की।