रिपोर्ट- अतुल यादव
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के नोगवां गांव में बुधवार देर रात बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। जिसमें बस में सवार 10 बाराती बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कासगंज शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद बताया कि ज्यादतार लोग खतरे से बाहर है लेकिन कुछ लोग बुरी तरह घायल होने के कारण अभी खतरे में है।
आपको बता दें कोतवाली कासगंज क्षेत्र के खुशालपुर गांव में कांदर खेड़ा गांव से बरात गई हुई थी और जब बरात बीती रात दो बजे वापस अपने अपने गांव काँदरखेड़ा लौट रही थी तभी अचानक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नोगवां गांव के पास खड्डे में जा गिरी।
इसे भी पढ़ें: भारत ने किए चीनी ऐप बैन तो चीन ने दी धमकी
बस के खड्डे में गिर जाने से बस में सवार 10 बाराती बुरी तरह घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए कासगंज शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बारातियों का इलाज किया गया। घायल बराती ने बताया कि बस का चालक बस नहीं चला रहा था बल्कि बस का कंडक्टर बस चला रहा था,जिसके चलते लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और हादसे में तमाम बाराती घायल हो गए।