Breaking News

UP: कब्रिस्तान में हो रहे मुर्दों के सिर कलम, तो कोई चुरा रहा गुप्तांग

कब्रिस्तान का नाम जहन में आते ही लोगों की रूह कांपने लगती है। लेकिन यूपी के बागपत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं, जहां अंधेरी काली रात में कब्रिस्तान से मर्दों के अंगों की चोरी हो रही है। लोगों का कहना है कि अभी तक गांव के कब्रिस्तान से 4 कब्रों को उखाड़ कर मर्दों के अंग चोरी कर लिए गए हैं।

मुर्दो की बस्ती पर ग्रामीण दे रहे पहरा बता दें कि यूपी के बागपत जिले के कोताना गांव के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर खाकी वर्दी वाले जवानों के साथ अंधेरी रात में मुर्दो के चोर की तलाश कर रहें हैं। ये वहीं चोर हैं, जिन्होंने पूरे गांव की नींद उड़ा रखी हैं। गांव के बाशिंदों को घर छोड़कर रात-रातभर मुर्दो की बस्ती में पहरा देना पड़ रहा है। लोगों के मुताबिक गांव के 2 अलग-अलग कब्रिस्तानों से 4 कब्रो को उखाड़ा गया है, जिनके शरीर के अंगों को काट कर चोरी किया गया है।

किसी का सिर कलम तो किसी मुर्दे का काटा गुप्तांग वहीं इस बाबत जब गांव के लोगों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि इस गांव में कब्रिस्तानों से चार कब्रों को उखाड़ कर मुर्दों को निकाला गया है। जिसमें दो पुरुषों की कब्र थीं और दो महिलाओं की कब्र थीं। ग्रामीणों के मुताबिक मुर्दो के सर कलम थे, जबकि कुछ मुर्दो के गुप्तांग काटे गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी है।

तांत्रिक क्रिया के लिए मुर्दों के अंग चोरी की आशंका साथ ही ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि कहीं न कहीं गांव में कोई तांत्रिक क्रिया कर रहा है। क्योंकि अक्सर दिवाली के समय तांत्रिक सक्रिय हो जाते हैं और इस तरीके की घटनाएं सुनाई देने लगती हैं। इसी के चलते गांव वालों ने कथित तांत्रिक को तलाश करने के लिए कब्रिस्तान में ही पहरा लगा दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *