आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव गुजरपार में रविवार की रात जहानागंज से बारात आई थी। इस बारात में आए युवक नरेश कुमार (19) पुत्र अशोक कुमार भी बरात में शामिल होने आया था। सोमवार को युवक की पेड़ से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पंकज कुमार पुत्र सवाल धारी निवासी ग्राम कोल्हूखोर थाना जहानागंज की बारात रविवार को शाम मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव गुजरपार में राम पलट के यहां आई थी। सकुशल शादी संपन्न हो रही थी विवाह संपन्न होने के बाद बराती खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी के उपरांत नरेश भी कहीं चला गया जिसका लोग ध्यान नहीं दे पाए। सुबह गांव के बाहर स्कूल के समीप नीम के पेड़ पर फांसी से लटकी लाश मिली।
मां का चल रहा है मुंबई में इलाज
इस संबंध में युवक नरेश के चाचा सवल धारी का कहना है कि नरेश की मां का मुंबई के टाटा कैंसर हास्पिटल में इलाज चल रहा है। मां को लेकर परिवार के सभी लोग मुंबई गए थे। इसी से डिप्रेशन में आए युवक ने आत्महत्या कर ली। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।