Breaking News

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले युवक को फिर पुलिस को पीटा, वर्दी फाड़ी, FIR दर्ज

बरेली। सौ फुटा रोड पर अजंता स्वीट्स के पास शराब के नशे में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जमकर उपद्रव किया। गाड़ी लगने के बाद उन्होंने एक सरदार युवक को जमकर पीटा। बीच बचाव को आई पुलिस से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। इज्जतनगर थाने में तीनों डॉक्टरों व तीन अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा समेत कई धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

सौ फुटा रोड पर घंटों बवाल, कार लगने के बाद भिड़े डॉक्टर, जमकर उपद्रव
प्रेमनगर में प्रियदर्शनी नगर के रहने वाले सुखबीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे जगजीत सिंह अपनी गाड़ी से अजंता स्वीट्स मिठाई लेने गए थे। इसी दौरान दूसरी गाड़ी वहां जाकर लग गई। गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। आरोपी की जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल बाजपेई, डॉ. वैभव और डॉ. संजीव शराब के नशे में थे। उन्होंने जगजीत सिंह के साथ गाली-गलौज की। उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उसकी घड़ी, सोने की चेन गायब हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि पुलिस के साथ भी इन लोगों ने अभद्रता मारपीट की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *