Breaking News

जेल में कैदी को लगी नशे की तलब, मालिक के लिए 11 खीरों में गांजा भरकर पहुंचा ड्राइवर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला कारागार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. वाराणसी के जिला जेल में बंद कैदी मनोज को गांजे के नशे की तलब ने बेचैन कर दिया. नशे की तलब से बेचैन कैदी ने अपने ड्राइवर को इसकी व्यवस्था करने को कहा. ड्राइवर गोविंदा ने खीरे के जरिए जिला जेल में गांजा पहुंचाने की कोशिश की. उसने इसके लिए तरकीब भी लगाई. ड्राइवर ने खीरे को काटकर उसके बीच में पॉलीथीन में गांजा भरकर खीरे को जोड़ दिया. फिर एक थैले में लेकर जिला जेल पहुंच गया.

हालांकि, मुलाकात से पहले ही तलाशी के दौरान उसकी करतूत सामने आ गई. जेल पुलिस की सूचना पर लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने गांजा लेकर आए ड्राइवर गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है. जिला जेल में बंद कैदी और उसके ड्राइवर के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

11 खीरे लेकर पहुंचा जेल

मनोज से मुलाकात करने के लिए उसका ड्राइवर गोविंदा जो कि चंदौली जिले के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वह वाराणसी के जिला कारागार पहुंचा. मनोज के लिए गोविंदा 11 खीरा लेकर आया था. मुलाकात से पहले जिला जेल पुलिस और चौकी प्रभारी जिला जेल इमरान खान की संयुक्त टीम ने गोविंदा के सामान को चेक किया. चेकिंग में पता लगा कि उसके पास मौजूद सभी खीरा को काट कर उसके बीच में पारदर्शी पॉलीथीन में गांजा भरा हुआ था.

ड्राइवर के साथ कैदी पर भी दर्ज हुआ केस

गोविंदा को मौके से पकड़ कर लालपुर पांडेयपुर थाने ले जाया गया. लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गोविंदा से पूछताछ की जा रही है. उसने बताया कि मनोज के कहने पर ही वह उसके लिए गांजा लेकर आया था. गोविंदा के साथ ही मनोज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गोविंदा को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *