Breaking News

बिजली संकट पर बोले ऊर्जा मंत्री- पहले काम हुआ होता तो आज ये दिन देखने को न मिलते

तीन दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंची सूबे के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने प्रदेश के मौजूदा बिजली संकट का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ दिया। कहा कि पिछली सरकारों में काम हुआ होता तो आज ये दिन देखने को न मिलते। लटके हुए तार, जलते हुए ट्रांसफार्मर, खराब व्यवस्था और बिजली न आना आज की समस्या नहीं है, ये भी परम्परागत समस्या है। योगी सरकार ने इस दिशा में अच्छा काम किया है।

टेक्नोलॉजी की कमी भी बताई
मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में तीन थर्मल पॉवर प्लांट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बारा, हरदुआगंज समेत 4 जगह बॉयलर लीकेज हो गए हैं। चूंकि बॉयलर 1500 से दो हजार डिग्री तापमान पर काम करते हैं। ऐसे में उनकी तुरंत रिपेयरिंग करना संभव नहीं है। जब तक वो ठंडे न हो जाए। हमारे पास वो टेक्नोलॉजी नहीं है, जिससे गर्म बॉयलर की तुरंत रिपेयरिंग की जा सके। हम प्रयास कर रहे हैं, जल्द से जल्द रिपेयरिंग हो और बिजली व्यवस्था ठीक की जा सके। बता दें कि शुक्रवार को मंत्री झांसी पहुंचे थे। उन्होंने परीक्षा पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया था।

पहले की अपेक्षा मांग भी बढ़ी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि पहले की अपेक्षा बिजली की मांग भी बढ़ी है। राज्य में पिछले 4 सालों में औसत मांग 17 हजार मेगावाट हुआ करती थी। वो बढ़कर 22 हजार मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। मतलब एक तिहाई मांग बढ़ी है।