उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक लड़के का दूसरे गांव की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात जब लड़की के पिता को पता चली तो उन्होंने लड़की की शादी पक्की कर दी. लड़की और लड़के के बीच बात हुई तो शादी तुड़वाने का फैसला किया गया. प्रेम लड़के के साथ लड़की की चैट किसी ने दूसरे पक्ष को भेज दी जिसकी वजह से लड़की की शादी टूट गई. इस बात से गुस्से में लड़की के पिता ने लड़के के जान से मारने की धमकी दी, जिससे आहत होकर लड़के ने जहर खा लिया. फिलहाल लड़का हॉस्पिटल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह पूरा मामला बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र का है जहां पर डोहरा गोटिया के रहने वाले नरेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे रवि का दूसरे गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब लड़की के पिता को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी. लड़की के पिता ने अपनी बेटी पर प्रेमी से पूरी तरह से रिश्ता खत्म करने का दबाव भी बनाया.
स्क्रीन शॉ्टस भेजे
जब उनके बेटे रवि ने रिश्ता खत्म करने की बात का विरोध किया. इसी बीच उनके बेटे के साथ लड़की की चैट के स्क्रीन शॉट्स किसी ने लड़के पक्ष को भेज दिए. चैट के स्क्रीन शॉट्स देखने के बाद लड़के पक्ष वालों ने लड़की से रिश्ता पूरी तरह से खत्म कर दिया. यह बात जब लड़की के पिता को पता चली तो उन्हें शक हुआ कि रवि ने ऐसा किया है. जिसके बाद उन्होंने रवि के घर पर हमला बोल दिया और रवि को जान से मारने की धमकी भी दी.
रवि ने पी लिया कीटनाशक
इस बात से आहत होकर रवि ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया. इस वजह से उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई. घर वालों ने उसे तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. फिलहाल रवि की हालत गंभीर बनी हुई है. रवि के पिता ने पुलिस में लड़की के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है.