Breaking News

बाप निकला कातिल ..बिस्तर पर रात में बेटी के सिर में उतार दी गोली

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर के प्रेम नगर में कुछ बदमाशों ने घर मे घुसकर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बाप ने ही बेटी को गोली मारी थी. हत्यारोपी पिता ने तीन युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि पिता ने 315 बोर के कट्टे से बेटी पर फायरिंग की थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस कुछ देर में विस्तार से पूरे घटनाक्रम को मीडिया के सामने प्रस्तुत करेगी.

आपको बता दे 23 अक्टूबर की देर रात फिरोजाबाद में उस समय सनसनी फैल गई थी , जब कुछ बदमाशों ने एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर डाली. मामला थाना रसूलपुर के प्रेम नगर का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए. घटना के पीछे का कारण छात्रा से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा था.

वहीं लड़की के पिता का कहना था कि कुछ लोगों ने आज मेरे घर में आकर मारपीट की और बेटी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. पिता का आरोप है कि कहा कि मनीष यादव, शिवपाली यादव और गौरव चक ने उनकी बेटी को गोली मारी है. उनकी बेटी 12वीं की छात्रा थी, जो कलावती स्कूल में पढ़ती थी. उन्होंने कहा, ‘वह घर आ रही थी तो रास्ते में इन लोगों ने उसे अपशब्द बोला, जिस पर उनकी बेटी ने ताबड़तोड़ जवाब दिया. इसके बाद इन लोगों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी।