लखनऊ के अलीगंज थाने में एक युवती ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर एक ऑनलाइन कंसल्टेंसी चलाने वाले युवक ने कई बार में डेढ़ लाख रुपये ले लिए। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑनलाइन विज्ञापन देखकर किया था संपर्क, जालसाज की बातों में फसी
अलीगंज के सेक्टर-जे निवासी वीना आडवाणी के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से नौकरी तलाश रही थीं। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भर्ती की जानकारी हुई। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली पोस्ट पर दिए गए नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले युवक ने खुद को एक ऑनलाइन कंसल्टेंसी चलाने की बात कही। साथ ही एयर लाइंस में नौकरी दिलाने का दावा किया। उसकी बातों में आकर कई बार में रजिस्ट्रेशन, फार्म फीस और पेपर वर्क आदि के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये उसके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते में जमा करा दिए।
इसके बाद भी जॉब का ऑफर लेटर न मिलने पर फोन पर बात करने वाले युवक से संपर्क किया। इस पर वह रोज किसी न किसी और मद के लिए पैसा मांगता। ठगी का एहसास होने पर अलीगंज एसीपी अली अब्बास के ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज कराई। उनके आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अलीगंज थाना पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी के विषय में जानकारी की जा रही है।