Breaking News

प्रतापगढ़: दहेज का लालची पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

देश में दहेज़ लोभियो के लिए चाहे जितने भी कड़े कानून बनाये गए हो लेकिन दहेज़ लोभियो का शिकार नवविवाहिता को होना पड़ता है। जी हां ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले कुंडा कोतवाली क्षेत्र का है जहां दहेज के लालच में पति ने महिला को बेरहमी से पीटा और मायके भेज दिया जिसके बाद महिला के परिवार वालो सपना को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मृत्यु हो गई। वही महिला की हत्या से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण प्रधान के साथ कुंडा कोतवाली गए।

आपको बता यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के के बसवाही गांव की सपना मौर्या का का विवाह प्रयागराज जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र के देवापुर में शुभम मौर्य के साथ विवाह हुआ था। बता दे अभी एक साल पहले ही हुआ था की सपना दहेज़ लोभी पति हत्थे चढ़ गई।

https://nttvbharat.com/utter_pradesh/ganda-bridegroom-left-the-pavilion-and-married-to-become-a-government-teacher-for-marriage%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%95/


दहेज के लालच में पति ने महिला को बेरहमी से पीटा। मारपीट कर बीती शाम पति ने उसे मायके पहुंचा दिया। जिसके बाद देर रात विवाहिता की मौत हो गई। आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण प्रधान के साथ कुंडा कोतवाली पहुंचे है।