Breaking News

पति ने ली ऐसी ‘अग्निपरीक्षा’, गर्म तेल में पत्नी का हाथ डुबोया; प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची

राजस्थान के पाली में एक ऐसे हैवान पति का ऐसा कारनामा सामने आया है जो किसी का भी दिल दहला दे. चरित्र पर संदेह होने पर पति ने पत्नी को बहुत ही हैवानियत भरी यातना दी. प्रताड़ना की इस कहानी को जानने के बाद किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए. अपने हाथ हुई हैवानियत को जब पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी तो वह मायके चली गई.

पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी की है. जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है कि शादी के बाद से ही वह पति और बच्चों के साथ गुजरात में रह रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उसके पति का व्यवहार बदल गया था. वह घिनौनी शारीरिक यातनाएं देता था.

क्या है पूरा मामला?
मामला पाली जिले के बाली का है. पीड़िता के मुताबिक उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करता था. पति का आरोप था कि उसकी पत्नी के दूसरे मर्दों से शारीरिक संबंध हैं. इसी शक की वजह से वह अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था. शारीरिक प्रताड़ना भी देता था.

एक दिन हद हो गई. पति ने पत्नी के चरित्र का इम्तहान लेने की ठानी. उसने तेल उबाला, उसमें एक सिक्का डाला और कहा कि इस गर्म तेल में हाथ डालकर सिक्का निकालो. सच्ची हुई तो हाथ नहीं जलेगा. पत्नी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर खौलते तेल में डाल दिया. इससे उसका हाथ जल गया.

पत्नी के प्राइवेट पार्ट को जलाने का प्रयास
रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की. यहां तक कि उसने मिर्ची का पाउडर भी डाल दिया. इतने पर भी उसकी हैवानियत कम नहीं हुई. पति ने उसके प्राइवेट पार्ट के ऊपर फेविकोल तक डाल दिया.

पत्नी दर्द से चिल्लाती रही लेकिन पति को फिर भी दया नहीं आई. परिवार के सदस्यों ने भी कोई मदद नहीं की. एक दिन प्रताड़ना से तंग आकर वह ससुराल से भागकर मायके आ गई. मायके में परिवार के सदस्यों को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया.

पुलिस को दहेज प्रताड़ना का शक
पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी के पंद्रह साल हो गए हैं. उसके तीन बच्चे हैं. इसके बाद भी उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है. यहां तक कि बच्चों को भी उसके पास नहीं आने देता. बाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह सांदू का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है. मामला दहेज प्रताड़ना का लगता है. विस्तार से पड़ताल की जा रही है. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *