Breaking News

KGMC लखनऊ जाते समय हुई थी घायल की मौत, परिजन शव लेकर पहुंचे CM आवास

Gorkhpur News: जिले के बढ़हलगंज थानाक्षेत्र में मारपीट की घटना में घायल युवक को परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। इससे बदहवास परिजनों को न्याय की उम्मीद सिर्फ मुख्यमंत्री योगी में ही दिखी। CM योगी भी चार दिनों के गोरखपुर के दौरे के बाद कल ही लखनऊ पहुंचे थे। शव के साथ परिवार को देखकर लखनऊ पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस पूरे परिवार को गौतमपल्ली थाने ले गई। यहां परिवार ने 2 घंटे तक हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि 29 मई 2023 को घर में शादी थी। उसी दिन गांव के दबंग ने बेटी का किडनैप कर किया था।

मुकदमा दर्ज होने पर बना रहे थे सुलह का दबाव

जब परिवार ने आरोपियों पर FIR कराई तो आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। पीड़ित पक्ष के मुताबिक जब केस वापस नहीं लिया गया तो दशहरा वाले दिन लड़की के चाचा को भी मार दिया। आरोप है की परिवार ने गोरखपुर में अधिकारियों से शिकायत की लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। युवक की मौत से परिजन टूट चुके थे उन्होंने कहा की अब बाबा योगी ही हमारी सुनवाई कराएंगे। इस मामले में बुधवार देर रात गोरखपुर पुलिस लखनऊ के गौतमपल्ली थाने पहुंची। पीड़ित परिवार के परिजनों को एक्शन का आश्वासन देते हुए उन्हें वापस गोरखपुर ले गई। गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में प्रधान के बेटे और एक और अन्य को गिरफ्तार किया है।

जानिए पूरा मामला

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल गौतम उर्फ छांगुर की उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। भाई डोला उर्फ कन्हैया की तहरीर पर पुलिस ने सुकरिल्ला, इस्लाम, कालो उर्फ विशाल, सहबाज के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों में कालो और सहबाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित एक पुराने मामले में दर्ज मुकदमे में सुलह करने के लिए गौतम पर दबाव बना रहे थे। नहीं मानने पर जानलेवा हमला किया था।

डोला ने पुलिस को बताया कि उसके दूसरे भाई के लड़के की शादी थी। पूरा परिवार बरात गया था। इसी दिन रवि ने भतीजी का गाड़ी से अपहरण कर लिया था। तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मामले में आरोपित के पिता अजय व अन्य सुलह का दबाव के लिए धमकी दे रहे थे। नहीं मानने पर 24 अक्टूबर की शाम नामजद आरोपित लाठी-डंडा व राड के साथ घर में घुस गये और भाई गौतम पर हमला कर दिए।

शोर सुनकर उनकी पत्नी तारा और मां गुलईची पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें भी मारा-पीटा। घायल अवस्था में भाई को सीएचसी लेकर गए, जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

SP साउथ बोले बड़हलगंज के सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला में बच्चों के विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

परिवारीजन शव लेकर घर लौटने की जगह सीएम आवास पर लेकर जाने लगे थे। इसकी सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गोरखपुर पुलिस को सूचना दी। यहां की पुलिस लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।

सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला निवासी डोला ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया था। पुलिस ने उनमें से दो विशाल और सहबाज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दोनों की तलाश की जा रही है। SP साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सिर में चोट लगने से युवक घायल हो गया था। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *