Breaking News

आजमगढ़: मासूम की हत्या करने वाले की खोली हिस्ट्रीशीट, खेलते-खेलते मासूम हो गया था गायब

आजमगढ़ जिले में मासूम की हत्यारे मनीष राम के विरूद्ध रानी की सराय थाने में हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए हैं। अभियुक्त मनीष राम पुत्र राम निवास ग्राम जगरनाथ सराय रानी की सराय में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों ने 11 फरवरी को पीड़ित के परिजनों ने रानी की सराय थाने में तहरीर दी थी कि कुनाल (5) घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते मासूम गायब हो गया और परिजनों को लापता मासूम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमें की विवेचना में आरोपी का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 307 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मु.अ.सं.-49/2022 धारा 363 भादवि का लोप कर अभियोग में धारा 364ए, 302, 201, 203 भादवि की बढोत्तरी की गई।

90 से अधिक अपराधियों की खोली जा चुकी है हिस्ट्रीशीट
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत अब तक जिले में 90 से अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि लगातार अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलता रहेगा, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।