Breaking News

CRPF के दरोगा ने विधवा को बनाया हवस का शिकार

मथुरा .जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के दरोगा पर विधवा ने कथित रूप से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दरोगा पर विधवा ने कथित रूप से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दरोगा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मेरठ का रहने वाला दारोगा वर्ष 2017 से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात था. यहां पर उसकी दोस्ती बलदेव निवासी एक विधवा से हो गई. पिछले दिनों जवान स्थानांतरित होकर कहीं और चला गया.

UP: 6 साल पुराने मर्डर केस में राजा भैया समेत दो दोषियों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

https://nttvbharat.com/crime/up-sentenced-to-life-imprisonment-to-two-convicts-including-raja-bhaiya-in-6-year-old-murder-case/?fbclid=IwAR08QQ8yiNC_D_P12UROhzukvFtlyNmNGikSM4Pg2

इसके बाद विधवा ने कोतवाली में जवान पर पहले होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि महिला की शिकायत पर दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.