Breaking News

प्रेमीका की मांग भर प्रेमी युगल ने तालाब में लगाई छलांग, मन बदला प्रेमी ने तैर कर बचाई अपनी जान

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से संदिग्ध हालात में गायब किशोरी का शव स्कूल के पीछे मिलने से हड़कंप मच गया है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सठियांव चौराहे पर आजमगढ़-बलिया मार्ग जाम कर दिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र में जिस किशोरी का शव पोखरे(तालाब) से बरामद हुआ है, वह अपने प्रेमी के साथ ही पोखरी में कूदी थी, ऐन वक्त पर प्रेमी का इरादा बदल गया तो वह तैर कर बाहर आ गया। प्रेमिका को भी बचाने का उसने प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका।
इसके बाद वह भाग कर कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने घर चला गया। अगले दिन पिता और पजिनों ने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस उसे पकड़ कर थाने लाई और तब से अब तक उसे हिरासत में लिया हुआ है।

मृतक किशोरी के घर के बगल में ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का ननिहाल है। युवक अक्सर ही ननिहाल आता था। यहीं उसका मृत किशोरी के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया। इस बीच परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो रोकटोक शुरू हो गई।

परिजनों ने दोनों को एक दिन एक साथ पकड़ लिया तो पिटाई भी कर दी। परिजनों की रोज-रोज की रोकटोक से प्रेमी युगल परेशान हो उठे थे। शनिवार की रात अचानक ही दोनों लापता हो गए। प्रेमी के अनुसार दोनों ने ही साथ जी न पाने पर मरने का निर्णय लिया और स्कूल के पास स्थित पोखरी पर पहुंच गए।

परिजनों ने दोनों को एक दिन एक साथ पकड़ लिया तो पिटाई भी कर दी। परिजनों की रोज-रोज की रोकटोक से प्रेमी युगल परेशान हो उठे थे। शनिवार की रात अचानक ही दोनों लापता हो गए। प्रेमी के अनुसार दोनों ने ही साथ जी न पाने पर मरने का निर्णय लिया और स्कूल के पास स्थित पोखरी पर पहुंच गए।

मरने के पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग भरी और फिर दोनों ने पोखरी में छलांग लगा दी। अचानक प्रेमी का मन बदल गया और वह पहले प्रेमिका को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब उसे डूबने से बचाने में सफल नहीं हुआ तो खुद तैर कर बाहर आया और भाग कर घर पहुंच गया।

वहीं किशोरी की तलाश में परिजन जुट गए। नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी दी, जिसमें युवक पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाया गया। इस पर पुलिस युवक के कप्तानगंज स्थित घर पहुंची और पकड़ कर थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ के आधार पर रविवार को पोखरी में किशोरी की तलाश भी हुई लेकिन वह नहीं मिली।

सोमवार की सुबह किशोरी का शव पोखरी से बरामद हुआ। इसके बाद तो जैसे ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो उठे और सठियांव चौक पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर सपा नेता भी पहुंच गए। ग्रामीणों के साथ में वो भी बैठ गए। एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचा। समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया गया।