Sultanpur News: सुलतानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के बड़नपुर इलाके में बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे लेकिन भीड़ ने उन्हें सबक सिखा दिया ।
दरअसल एक युवती अपने ब्यूटी पार्लर के लिए कुड़वार बाजार जा रही थी, रास्ते में बदमाशों ने युवती को घेर कर उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया। बुधवार की शाम वारदात को अंजाम देकर बदमाश भागने का प्रयास कर रहे थे तो लड़की ने उनकी बाइक को पकड़ लिया। लेकिन बदमाश गाड़ी छुड़ाकर भागने लगे। तब लड़की ने गुहार लगाई तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। भागते समय बदमाश रास्ता भटक गए और नदी के किनारे पहुंच गए । जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। एक बदमाश कुड़वार थाना क्षेत्र के खादर बसंतपुर तथा शिव वंश दुबे का पुरवा का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लूट और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।