उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पुलिस को स्वाट टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने एक अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 44 अवैध हथियार, 34 जिंदा व 4 खोखा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम दो के साथ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र बनाने के कारखाने पर छापा मार कार्रवाई करते हुए जहां चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वही 11 अवैध पिस्टल 21 तमंचे आठ अद्व ने तमंचा चार राइफल एक पोनी राइफल एवं 34 जिंदा कारतूस एवं चारकोप का कारतूस बरामद करते हुए अवैध शस्त्र बनाने के प्रयोग में आने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता के दौरान बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व समय में मेरठ में सख्त बनाने का काम करते थे परंतु पुलिस की भनक लगने के चलते इन लोगों ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में उपकरण बनाने का कार्य प्रारंभ किया और इनके बड़ी-बड़ी कंपनियों से संबंध है और यह लोग 70 से 80000 में पिस्टल एवं 2 से 10000 तक तमंचे की बिक्री करते हैं और इनकी तार काफी दूर-दूर तक फैले हैं इनके और सहयोगी के नाम पूछताछ में प्रकाश में आए हैं जिन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा अभी तक प्रकाश में आई मेरठ की कुछ व्यक्तियों को भी सील किया गया है।