Breaking News

चूड़ियों के शहर में तमंचा का तांडव, पुलिस देखती रही , बदमाश पिस्टल लहराता रहा …


चूड़ियों के शहर फ़िरोज़ाबाद में एक बार फिर देशी कट्टा का कहर देखने को मिला है ,थाना उत्तर इलाके में एक शक्स ने देशी कट्टा को हाथ मे लेकर लहराया ही नही बल्कि पकड़ने आयी पुलिस पर तान दिया और फायरिग करता हुआ फरार हो गया ,बही पुलिस ने आरोपी को एक घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया ।

तस्वीरों में देख रहे है एक शक्स ने हाथ मे यूपी का देशी कट्टा लेकर,इस कदर तांडव मचाया की भीड़ एक दम गायब ओर लोग जान बचाते हुए नजर आने लगे ,तस्वीर फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर सत्यनगर की है जहां राजू नाम का शक्स ने तमंचा लेकर एक सक्स के घर मे घुसा फिर एक युबती से कट्टा के दम पर छेड़छाड़ करने लगा, इतना ही नहीं सनकी बाबू ने देशी कट्टा कभी भीड़ पर तानता तो कभी फायरिग कर लोगो धमकाता रहा ।

देशी कट्टा का खेल यही खत्म नही हुआ आरोपी राजू ने देशी कट्टा को पुलिस टीम पर भी तान दिया ,आरोपी की इस हरकत से पुलिस के पसीने छूट गए , वही दूसरी ओर आरोपी फायरिग करता हुआ मोके से फरार हो गया ,,मोके पर पहुची पुलिस आरोपी की तलाश में तामाम प्रयास करने में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,आरोपी द्वारा पहले भी झगड़ा किया गया था जिसको लेकर मामला दर्ज हुआ था ,आरोपी यूबक नशे का आदि है और आये दिन झगड़ा करता है ।