Breaking News

हाथ में शराब की बोतल लेकर सिपाही ने बार बालाओं के साथ किया डांस

यूपी के फतेहपुर जिले में एक सिपाही का हाथ मे शराब की बोतल के साथ बार-बालाओं के साथ डांस करते व रुपये लुटाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में वर्दी नहीं पहने, लेकिन कभी भी वर्दी में रहते भी नहीं और इसी तरह के कार नामों के लिए जाने जाते हैं। वीडियो वायरल होने पर अभी तक पुलिस के किसी भी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

जिले में जब से यह तैनात हुए है ज्यादा तर निलंबित ही रहते हैं। अगर ड्यूटी मिल भी गई तो नादरत मिलते हैं। बताया जा रहा कि इस समय यह कचहरी बंदियों के लाने ले जाने को लगाया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है किसी तरह हाथ मे शराब की बोतल लिए पीते नजर आ रहे और बार-बालाओं पर पैसा लुटाते हुए रहे ब्रजेश तिवारी उर्फ सोनू हैं।

सिपाही का वीडियो वायरल
इस मामले में अभी तक किसी भी पुलिस के अधिकारी का बयान नही आया है।डीएसपी ने कैमरे के सामने तो कुछ नही कहा लेकिन यह जरूर कहा कि यह ड्यूटी से हमेशा गायब रहते है इसी कारण कई बार निलंबित भी हुआ है।वीडियो वायरल पर कहा कि जांच होगी।अभी यह कचहरी ड्यूटी में लगे है।