Breaking News

दामाद ने ससुर की पीट पीटकर की हत्या, बेटी को पीटने पर दामाम को अपने साथ सुधारने के लिए लाए थे

झांसी से सटे मध्य प्रदेश के ओरछा थाना क्षेत्र में दामाद ने लाठी से ताबड़तोड़ वार करके अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। बचाने पहुंचे सास को भी लाठी मारी, लेकिन तब तक परिजन आ गए और आरोपी को मौके पर ही दबोच दिया। झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। ओरछा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

2 माह से सुसराल में था दामाद
झांसी से करीब 12 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के गांव भोजपुरा निवासी ठाकुरदास पाल (55) मेहनत मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि ठाकुरदास ने करीब 10 साल पहले बेटी हरिता की शादी निवाड़ी के जलंधर गांव नवासी राजाराम से की थी। कुछ समय पहले राजाराम ने पत्नी हरिता से मारपीट कर दी थी। तब ठाकुरदास उसके ससुराल पहुंचे। बेटी को न लाकर वह करीब दो माह पहले दामाद को अच्छी शिक्षा देने व सुधारने के लिए अपने साथ लेकर आए थे।

आवाज सुनकर सास पहुंची तो उनको भी मारा
ठाकुरदास के दो बेटे हैं। एक बाहर रहता था, जबकि दूसरा गाड़ी लेकर गया था। शुक्रवार रात को खाना खाकर ठाकुरदास ऊपर कमरे में दामाद के साथ सो गया। जबकि सास और बहू नीचे कमरे में सो रहे थे।

आरोपी ने बात-बात पर ठोकने से तंग होकर लाठी से सोते हुए ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आवाज सुनकर सास भगवती जाग गई और वह ऊपर गई तो आरोपी राजाराम ने उसके ऊपर भी लाठी से वार किया। लेकिन तब तक आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांध दिया।

झांसी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजन घायल ठाकुरदास को लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। ठाकुरदास के दो बेटे जयराम पाल, और संजय व दो बेटियां हरिता व सविता हैं। चारों शादीशुदा हैं।