‘कौन बनेगा करोड़पति’, ये प्लेटफॉर्म हमेशा से आम आदमी के सपनों को सच करने वाला मंच रहा है. KBC का हर सीजन ना जाने कितने लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आता है. इस बार कौन बनेगा करोड़पति 15 में, जसनील कुमार 1 करोड़ रुपये की धन राशि जीतने वाले सीजन के दूसरे कंटेस्टेंट बन गए.
हालांकि जसनील का हॉट सीट तक का सफ़र आसान नहीं था. जसनील, आजमगढ़ के छोटे से कस्बे से आते हैं. यहां वो एक कपड़े के शोरूम में काम करते हैं. काम करने के साथ-साथ वो केबीसी में आने की लगातार तैयारी में भी लगे रहते थे. जसनील काफ़ी समय से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आने की कोशिश कर रहे थे.
स्टोर मैनेजर से करोड़पति तक का सफर
एक इंटरव्यू में जसनील ने कहा था कि उनका सपना हमेशा से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बड़ी जीत हासिल करना था. इसकी तैयारी वो सालों से कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमिताभ बच्चन की जैकेट उनके लिए लक्की साबित हुई.
क्या है ये लक्की जैकेट कनेक्शन?
शूटिंग के दौरान, स्टूडियो के तेज़ एयर कंडीशनिंग के कारण जसनील कुमार को ठंड लग रही थी. अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल जैकेट मंगवाई और उन्हें गिफ्ट कर दी. जसनील ने इसे अमिताभ का आशीर्वाद माना और कहा कि यह जैकेट उनके लिए लक्की चार्म है. ये मेरे लिए मैजिकल है और ये जैकेट मेरे लिए लक लेकर आया. जब उन्होंने मुझे ये जैकेट दिया, तो मुझे बहुत पाज़िटिव महसूस हुआ. जहां तक सर की बात है, मैं उनका स्वभाव नहीं भूल पाऊंगा. खेल के बाद उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा ‘बहुत अच्छा’. ये जीवन में एक बार मिलने वाला मोमेंट था.
अमिताभ सर से मिलना ‘बोनस’
कई कंटेस्टेंट अक्सर दावा करते हैं कि वे केबीसी में आकर बिग बी के सामने होते हैं तो उनकी तैयारी धरी की धरी रह जाती है. हालांकि, जसनील कुमार के लिए, अमिताभ बच्चन से मिलना एक बोनस था और केबीसी में बड़ी राशि जीतना उसका सपना था. उन्होंने कहा, बेशक, वह सुपरस्टार हैं जिन्हें हम सब देखकर बड़े हुए हैं और उनसे मिलना सम्मान की बात है. हालांकि, मुझे अपने ज्ञान पर भरोसा था, इसलिए मैं उनके सामने भी घबराया नहीं.”
इंटरव्यू में जसनील कहते हैं, जब मैं हॉट सीट पर था, तो शुरू में मैं थोड़ा घबराया हुआ था. जैसे-जैसे मैंने सही जवाब देना शुरू किया, मुझमें कॉन्फिडेंस आ गया. मैंने सालों से इस दिन का सपना देखा था. मेरा सपना था कि मेरा नाम करोड़पति के रूप में अनाउंस किया जाए. मैंने इस सीन की कल्पना कई बार अपने दिमाग में की थी. सच कहूं तो, इस जीत के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी. यहां तक पहुंचना मेरे लिए एक लंबी यात्रा रही है. मेरे लिए ये तपस्या की तरह थी.”