उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में स्कूल में पेपर देने गई कक्षा नौ की छात्रा के साथ शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षक फीस जमा करने के लिए पीड़िता को ऑफिस ले गया और वहां पर उसने अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है।
मामला बरनाहल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां थाने पहुंची महिला ने पुलिस पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी पुत्री कक्षा नौ की छात्रा है। जिसका 20 अप्रैल को अंग्रेजी का पेपर था। वह स्कूल में पेपर देने गयी थी। जहां उसकी पुत्री को स्कूल के शिक्षक द्वारा परीक्षा फीस जमा करने की बात कह कर अपने कार्यालय में ले गया। जहां उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। बेटी ने शोर मचाया तो अन्य स्टाफ और शिक्षक छात्र मौके पर पहुंच गए। पुत्री ने घटना की जानकारी दी तो वह अपनी बेटी को थाने लेकर पहुंची है। जहां पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस
मामले पर बरनाहल थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।