सुलतानपुर: लम्भुआ कोतवाली के मलाक तुलापुर गांव में हुई शिक्षक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिवारजन अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े हैं। उनका कहना है कि पहले मांगें पूरी की जाएं, तभी अंत्येष्टि की जाएगी। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।
रामनरेश का गांव के ही अशोक सिंह से तीन फीट के रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अशोक, कौशलेंद्र, अलोक, इंद्रादेवी व किरन सिंह उनके घर आ धमके। घर में खाना खा रहे गृहस्वामी के पुत्र मनोज पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस कारण उनकी मौत हो गई। हमले में रामनरेश, जितेंद्र, इंद्राजी और पुष्पा भी घायल हुई हैं।
शपथ पत्र और परिवारजन का इंतजार:
परिवारजन का कहना है कि जब तक सूरत में रह रहे परिवार के अन्य सदस्य नहीं आ जाते, अंतिम संस्कार पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, कृषि योग्य जमीन का पट्टा, 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए प्रशासन से शपथ पत्र की मांग कर रहे हैं। शस्त्र लाइसेंस व लम्भुआ कोतवाल के निलंबन की भी मांग शामिल है। मौके पर एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ सतीश चंद्र शुक्ल व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
-वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
-विपुल कुमार श्रीवास्तव, एएसपी छात्रा से छेड़खानी करने वाले मनचलों को जेल
सुलतानपुर: छात्रा से छेड़खानी करने वाले मनचलों आसिफ व मोहम्मद मारुफ को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
सोमवार की शाम छात्रा कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान दोनों युवक बिना नंबर की बाइक से पहुंचे और डीएम कार्यालय के पास छेड़खानी करने लगे। छात्रा के विरोध जताने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
छात्रा का आरोप है आए दिन इन युवकों द्वारा छेड़खानी की जाती थी। कोतवाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।