Breaking News

बाप को ही बच्चा चोर समझकर गाँव वालों ने पीटा

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव में अपने ही तीन वर्षीय बेटे को लेकर जा रहे एक शराबी पिता को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने पीट दिया। केवल पीटा ही नहीं, पीटने के बाद पुलिस के हवाले भी कर दिया। नशा उतरने के बाद सच्चाई पता चली।

अहिरौला आजमगढ़ निवासी मोरंग सोनकर सोमवार को अपनी पत्नी व 3 वर्षीय बेटे के साथ विंध्यवासिनी देवी दर्शन करने गया था। इसी दौरान मिर्ज़ापुर में शराब पी ली। पत्नी ने इसका विरोध किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। नशे में धुत पति अपने बेटे को लेकर मिर्ज़ापुर से ऑटो पकड़कर भाग निकला। पत्नी ने इसकी शिकायत विंध्याचल पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें : बुलंदशहर में उपचुनाव हुआ शुरू, वहीं टूंडला में चुनाव बहिष्कार

इधर, नशे में धुत पति अपने बेटे को लेकर सोमवार की शाम मिर्जामुराद के रूपापुर पहुंचा। उसे बच्चे के साथ लड़खड़ाते हुए पैदल जाते देख ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी। इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दुबे ने बच्चे और शराबी पिता को हिरासत में ले लिया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि मोरंग सोनकर नशे में धुत होने के कारण ग्रामीणों के सवालों का जवाब नहीं दे सका। इस कारण लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया और पीट दिया। उसकी पत्नी को बच्चा सौंप दिया गया है।