Breaking News

Shocking: जिसे प्रेग्नेंसी समझकर खुश थी महिला, उसे नहीं पता था कि ‘मौत’ पाल रही है वो

प्रेगनेंसी किसी महिला के लिए जीवन का वो पड़ाव होता है, जब वो न केवल एक नए जीवन दुनिया में लाने जा रही होती है बल्कि इस सफर में उसके खुद के शरीर में इतने बदलाव आ रहे होते हैं कि कभी-कभी वो समझ नहीं पाती कि बदलाव नार्मल हैं भी या नहीं. कई बार इसको लेकर हमें समझौता भी करना पड़ता है. पर कई बार महिलाओं को अपने फूले पेट को लेकर गलतफहमी हो जाती है और फिर उनके साथ कुछ ना कुछ बुरा होता है.

ऐसी ही एक मामला इन दिनों अमेरिका के कानसास (Kansas, USA) से सामने आया है. यहां रहने वाली सारा लुंड्रे (Sarah Lundry) साल 2020 में उन्होंने प्रेग्नेंसी के आम लक्षणों को महसूस किया और उन्हें लगा कि वो प्रेग्नेंट हो गई है. बाहर लगी पाबंदी के कारण उनके पति को 3 महीने बाद डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेनी पड़ी और इस दौरान सारा का वजन अचानक से गिरने लगा.

अब कभी नहीं बन पाएंगी मां
डॉक्टर ने जब सारा की हालत को देखा और सारा को समझाया तो वह हैरान रह गई. दरअसल महिला जिसे अपनी प्रेग्नेंसी समझ रही थी वो असल में वो एक ट्यूमर था. आपको बता दें कि सारा को मोलर प्रेग्रेंसी थी. ये एक ऐसी बीमारी जिसमें शुक्राणु ऐसे अंडे को फर्टिलाइज कर देते हैं, जिसमें कुछ समस्या होती है. जिस कारण बच्चा या भ्रूण बनने की जगह टिशू पैदा होने लगते हैं जो आगे चलकर एक टिशू का रुप लेता है.

इस बात की जानकारी मिलते ही सारा ने तीन दिन के भीतर अपनी सर्जरी कराई गई. हालांकि ट्यूमर निकालने के बाद भी उनकी सेहत बिगड़ती चली गई क्योंकि ट्यूमर अलग-अलग जगह उगता गया जिसने कैंसर का रूप ले लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन के बावजूद उनका वजन गिरता क्योंकि ये कैंसर फेफड़ों तक पहुंच चुका था. फिलहाल इस कहानी को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वह कभी भी मां नहीं बन सकती.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *