Breaking News

UP: युवक ने स्कूल संचालन के लिए कराया एग्रीमेंट, लाखों रुपये वसूला फीस, अब लड़की लेकर हुआ फरार

Gonda News : गोंडा जिले के खोरहंसा क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज को संचालित करने के लिए स्कूल के प्रबंधक से एग्रीमेंट कराया। उसके बाद छात्रों से जमकर फीस की वसूली किया। प्रबंधक को एग्रीमेंट में तय किराए का भुगतान भी नहीं किया। अब क्षेत्र की एक लड़की को लेकर फरार हो गया है। जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

बस्ती जिले के रहने वाले एक युवक ने गोंडा के खोरहंसा क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज को संचालित करने के लिए प्रबंधक से एग्रीमेंट कराया। उसने स्कूल संचालक के दौरान फीस में बढ़ोतरी करते हुए छात्रों से भारी भरकम फीस जमा कराया। पैसा इकट्ठा होने के बाद वह दूसरे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को लेकर फरार हो गया है।

गोंडा जिले के खोरहंसा बाजार फिरोजपुर गांव के रहने वाले अब्दुल्ला पुत्र ताहिर अली पुलिस ने दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव स्थित अपने इंटर कालेज के संचालन के लिए बस्ती जनपद के गोपालपुर गांव निवासी दिपेन्द्र कुमार दूबे पुत्र सुभाष चन्द्र दूबे को 28 फरवरी को एग्रीमेन्ट पर दिया था। तब से सम्पूर्ण स्कूल का लेखा जोखा विपक्षी के पास था। जिसका फायदा उठाकर फर्जी तरीके से गलत डाटा फीड करके वह छात्रों और उनके अभिभावकों से मन माफिक फीस उगाही करता था। आरोप है कि उपस्थिति एवं एसआर रजिस्ट्रर और अन्य सरकारी कागजात को लेकर विद्यालय बन्द होने से पहले मोबाइल बन्द करके कहीं गायब हो गया। काफी खोज बीन करने पर पता चला कि आरोपी तरबगंज से कोई लड़की लेकर गायब हो गया है। जिससे विद्यालय स्टाप की सैलरी 78,782 रुपया बकाया है। इसी क्रम में विद्यालय किराया 85,000 रूपया बाकी है। आरोप है कि बकाया राशि के सम्बन्ध में विपक्षी से सम्पर्क किया। तब वह बकाया राशि देने से साफ मना कर दिया।आरोपी के कृत्य से समाज में विद्यालय और प्रबंधक की सामाजिक मानसिक हानि हुई है। पीड़ित का कहना है कि इसके संबंध में थाने पर गुहार लगाई गई। लेकिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने कोई कार्यवाई नहीं की। जिससे घबराकर पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष अपील करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित के शिकायती पत्र पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी करने के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *