Breaking News

भाजपा में भी कम नहीं है ‘Love Jihad’ का लफड़ा, जानें नेताओं की Love स्टोरी

भारत में हिंदू-मुसलमान शादियों को सामाजिक तौर पर कभी नहीं स्वीकारा गया . लेकिन हाल के समय में यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. क्या यह कोई ऐसा अनोखा कदम है, जो सिर्फ किसी भारतीय राज्य में उठाया गया है. जी नहीं, दुनिया के कई देश हैं, जो सिविल मैरिज के प्रावधान नहीं रखते. आपको बता दे अगर किसी शादी का मकसद सिर्फ किसी लड़की का धर्म परिवर्तन हुआ, तो ऐसे विवाह को शून्य घोषित कर दिया जाएगा और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए सख्त जेल का प्रावधान होगा.

वहीं अलग -अलग राज्यों ने अलग-अलग कानून भी बनाया है आपको बता दे उत्तर प्रदेश में 10 साल तक की जेल का प्रावधान करने वाला यह कथित लव जिहाद कानून लागू हो रहा है और खासी चर्चा में भी है.

जिहाद की चर्चा में राजनितिक हस्तियों का भी बड़ा नाम है.

वहीं लव जिहाद की चर्चा में राजनितिक हस्तियों का भी बड़ा नाम है. जिसमे सबसे पहले बात करते भाजपा के दोगली नीति की तो बता दे केंद्र में राज्यमंत्री से अब कैबिनेट मंत्री बन चुके मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष भी है, वो पार्टी के एक कद्दावर नेता है! अपने काम के बल पर उन्होंने हाल ही में प्रमोशन पाया है लेकिन आपको शायद मालूम न हो मुख्तार ने लव मैरिज की है, उनकी पत्नी एक हिन्दू परिवार से है! उनकी पत्नी का नाम सीमा है और उनसे उन्हें अरशद नाम का एक लड़का भी है, हालाँकि सीमा की माँ उनकी शादी के खिलाफ थी .

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन की पत्नी रेनू शर्मा है

अब बात करते है बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन की पत्नी एक हिन्दू है जिनका नाम रेनू शर्मा है जो एक प्रसिद्द टीचर है। शाहनवाज हुसैन और रेणु की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। हलाकि रेनू ने इस्लाम कुबूल नही किया है आज भी उनके घर पर हिन्दू त्योहार मनाये जाते है.

इस्लाम के खिलाफ जहर उगलने वाले सुब्रमण्यम स्वामी के दामाद है ‘नदीम हैदर

सुब्रमण्यम स्वामी को तो आप लोग जानते ही होंगे, वह अक्सर मीडिया में इस्लाम के खिलाफ ज़हर उगलते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको उन्ही की बेटी ‘सुहासिनी हैदर’ के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मुस्लिम लड़के ‘नदीम हैदर’ से शादी की है।

बीजेपी के कई दिग्गज भी सरीख हुए थे श्रेया गुप्ता और फैजान करीम की शादी

अब बात करते है बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल की भतीजी के विवाह में योगी सरकार और पार्टी के कई दिग्गज नेता भी जुटे थे जुटे. आपको बता दे रामलाल की भतीजी श्रेया गुप्ता का विवाह फैजान करीम के साथ लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुआ था . फैज़ान गोरखपुर के रहने वाले हैं.वर-वधू को आशिर्वाद देने राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी समेत कई मंत्री व पार्टी से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे .