उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। कस्बे में वस्त्रालय की दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोर उठा ले गये। पीड़ित बाइक के पास पहुँचा तो गायब बाइक को तलाशना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस तहरीर पर जाँच शुरू किया।
दरअसल सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र के कूरेभार कस्बे में चोरों ने आये दिन पुलिस को लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। लेकिन पुलिस है कि चोरों के आगे नतमस्तक बनी है। कस्बे से लगातार चोरी की घटना को लेकर लोगो मे डर का माहौल बना है। चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए शुक्रवार की सुबह कस्बे में खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। अयोध्या जिले के चौरे बाजार में त्रिलोकीनाथ इंटर कालेज के अध्यापक अजय कुमार सिंह अपने मित्र की बाइक संख्या यूपी 42 ए,यू 2032 लेकर कूरेभार कस्बे में सामान की खरीदारी करने आये थे। पीड़ित जैसे ही बाइक को माँ वैष्णो रेडीमेड के बाहर बाइक खड़ी कर सामान लेने दुकार पर गये। सामान लेकर जब बाइक के पास पहुँचे तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने बाइक की तलाश किया न मिलने पर घटना की तहरीर पुलिस को दिया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर जाँच शुरू की।