कंगना रनौत पर ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों को लेकर छपी खबरों में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन का नाम आने के बाद सुमन ने एक वीडियो जारी कर खुद को इस पूरे मामले से अलग करने की कोशिश की है. बता दें कि सुशांत राजपूत की मौत के जांच के सिलसिले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से ही कंगना बॉलीवुड में ड्रग्स कार्टेल चलने के दावे कर रही थीं, जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनपर ड्रग्स इस्तेमाल के आरोप लगे थे. इनमें अध्ययन सुमन के 2016 के एक इंटरव्यू का हवाला दिया गया था.
अध्ययन सुमन ने बुधवार की रात ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्लीज़ मेरा नाम मत घसीटें. #JusticeForSushantSinghRajput#KanganaRanuat.’ उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा कि ‘मैं कल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं क्योंकि मेरा नाम फिर से घसीटा जा रहा है, एक ऐसे इंटरव्यू को लेकर, जो मैंने 2016 में दिया था. मैं हाथ जोड़ता हूं कि मेरा नाम इसमें न घसीटें. जो मुझे कहना था वो मैंने 2016 में कह दिया था. तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टीवी पर अपमानित होना पड़ा था और अब मैं उस बात को भूल चुका है, जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं. तो प्लीज मुझे मेरे काले अतीत की तरफ मत लेकर जाइए. बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं.’
उन्होंने कहा कि ‘मेरा 11-12 सालों का स्ट्रगल रहा है, आज मैं अच्छा कर रहा हूं. मेहनत करना चाहता हूं. लोग प्यार दे रहे हैं. इसे लेकर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं इसलिए प्लीज़ मेरा नाम इसमें न घसीटें.’ सुमन ने कहा, ‘मैं इतना कहना चाहता हूं कि मेरा कंगना रानौत से कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी नहीं होगा. लेकिन हम दोनों की लड़ाई एक ही, जो है – Justice for Sushant Singh Rajput. तो प्लीज़ इधर-उधर न भटकें.’
बता दें कि अध्ययन सुमन के इंटरव्यू की बात सामने आने के बाद शिवसेना नेताओं ने उनके खिलाफ जांच की मांग की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बताया था कि उन्होंने मुंबई पुलिस से कंगना रानौत पर ड्रग्स इस्तेमाल किए जाने के आरोप मीडिया में छपने के बाद इसकी जांच करने को कहा है.
अनिल देशमुख ने कहा, ‘मैंने मुंबई पुलिस से उन मीडिया रिपोर्ट्स की डिटेल्स को देखने को कहा है, जिनमें कहा गया था कि कंगना रानौत अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया था कि कंगना ड्रग्स लेती हैं और उन्हें भी लेने को मजबूर किया था.’