Breaking News

सुल्तानपुर की ये बाजार बन गयी कूड़ा घर..

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर रोड पर जल निकासी के लिए उत्तर पटरी पर बनी नाली सफाई के अभाव में बजबजा रही है l गंदगी और बदबू के चलते बाजार में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है l बाजार वासियों की मांग के बावजूद महीनों से साफ नहीं हो सकी नाली l

दरअसल एक दशक पूर्व दोस्तपुर रोड पर बाजार वासियों की मांग पर बाजार का पानी निकलने के लिए विधायक निधि से लगभग 200 मीटर दो पटरियों पर नाली का निर्माण कराया गया था l सफाई के अभाव में उत्तर पटरी की नाली में कूड़ा करकट इकट्ठा होने से पानी नहीं निकल पा रहा है l जिससे दुकानों के सामने और सड़क पर गंदा पानी जमा होने से अधिक बदबू बनी रहती l बाजार में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया l शिकायत के बावजूद भी नाली की साफ-साफ नहीं हो कराई गई l

क्या कहते हैं बाजार वासी

व्यवसाई साहेब लाल मोदनवाल, मोहम्मद खलील, संतोष मोदनवाल, राजबहादुर अग्रहरि आदि कहते हैं कि नाली पटी पडी है l रोजमर्रा की जरूरतों पानी नहीं निकल पाता l घर के सामने जमा हो जाता है l घरों में लगातार सीलन बनी रहती है l नाली बज बजा रही है l गंदगी अधिक है  जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है l कई बार इसकी शिकायत भी ब्लॉक में की गई l महीनों से नाली सफाई नहीं कराई गई है l इस बारे में एडीओ पंचायत शमशाद अली ने बताया मंगलवार को मोतिगरपुर ग्राम पंचायत में टोली बनाकर सफाई अभियान चलाया गया l अगर उनकी बात मानकर अभियान तो चला नाली फिर भी साफ नहीं हुई l