Breaking News

इस शख्स ने सुनाई अतीक अहमद के काले कारनामों की दास्तान..

देवरिया जेल कांड और अहमदाबाद जेल से फोन करके धमकी देने के मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा दिया है। अतीक के खिलाफ बयान दर्ज होने के बाद अब दोनों मुकदमों में पुलिस जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करेगी।

दरअसल धूमनगंज निवासी प्रॉपर्टी डीलर मो. जैद कभी अतीक अहमद के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग करता था। बाद में इनके बीच विवाद हो गया। जनवरी 2019 में मो. जैद ने अतीक अहमद समेत 15 के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद ने अपने गुर्गों से उसे अगवा करा लिया और देवरिया जेल ले गए। जेल के अंदर उसकी जमकर पिटाई की गई। इसके साथ ही उससे लाखों रुपये रंगदारी मांगी गई और प्रॉपर्टी के पेपर छीन लिए गए। इस मुकदमे के कुछ महीनों बाद अतीक अहमद ने अहमदाबाद जेल से फोन करके जैद को धमकी भी दी थी। सोशल मीडिया पर धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ। कुछ माह पहले जैद ने इसी ऑडियो के आधार पर धमकाने का अतीक के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे में पुलिस आरोपी मल्ली को जेल भेज चुकी है। हालांकि अन्य अरोपी इस केस में अभी फरार हैं। दोनों मुकदमों में अतीक के खिलाफ बयान दर्ज होने के बाद अब कार्रवाई तेज हो गई है।

इसे भी पढ़े: सीएम योगी ने वाराणसी की सड़को के बदले नाम, जानिये क्या रखा नया नाम..