Breaking News

प्रशासन ने इस बार कुछ यूं की है हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी

गोंडा जिले की 149 परीक्षा केंद्रों पर कल से होने वाली यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल गोंडा जिले के 149 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न होगी। गोंडा जिले में इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 95150 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल में 26410 बालक, हाईस्कूल में 22951 बालिका तो वही इंटरमीडिएट में 24382 बालक और 21407 इंटरमीडिएट की बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगी। हाई स्कूल में कुल 49361 और इंटरमीडिएट में कुल 45789 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरे जिले को 4 जोन, 19 सेक्टर में बांटा गया है। 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 149 स्टेटिक मजिस्ट्रेट,19 सेक्टर मजिस्ट्रेट,149 केंद्र व्यवस्थापक और 149 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। साथ ही गोंडा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 42 कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। जो शिफ्ट वर एक-एक परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षाओं में निगरानी रखेंगे। गोंडा जिले को इस बार अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है ऐसे में यहां पर परीक्षाओं को सकुशल नकल विहीन संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या के एडी बेसिक कौस्तुभ सिंह को गोंडा जिले का परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है इन्हीं की देखरेख में 12 मार्च तक जिले में परीक्षा संपन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार एलआईयू विभाग द्वारा खुफिया विभाग द्वारा और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी निगरानी की जा रही है।

वही गोंडा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र ने बताया कि गोंडा जिले में सभी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कल 149 परीक्षा केंद्रों पर सुबह से परीक्षा शुरू होगी। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।जोनल,स्टेटिक,सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। मेरे ऑफिस में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जा रही है। पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षकों की भी ड्यूटी सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल परीक्षा जिले में शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *