होली के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने तेजस और गोमती एक्सप्रेस में आरक्षण खोल दिया है। लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चार महीने पहले एडवांस आरक्षण खुलते ही वेटिंग शुरू हो गई थी। ऐसे में होली पर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की परेशानी देखते हुए अब तेजस एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस में आरक्षण करा सकते है।
चार महीने पहले लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों में आरक्षण खुलते ही वेटिंग शुरू हो गया था। जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब एक महीने पहले गोमती एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में 17 फरवरी से आरक्षण खोलने का निर्णय लिया है। होली पर दिल्ली से 15 मार्च से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ है। नई दिल्ली से लखनऊ मेल में 15 मार्च को 42 वेटिंग, 16 को 99 और 17 मार्च को 66 वेटिंग है।होली पर नई दिल्ली से आने वाली गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में एसी थर्ड और शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में अब भी सीटें उपलब्ध हैं। एसी एक्सप्रेस में 15 मार्च को 248 और 17 मार्च को 189 सीटें खाली हैं।