Breaking News

चुनाव से तीन दिन पहले सपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद समेत इन दिग्गजों ने थामा बीजेपी का दामन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी रह गया है. प्रदेश में 10 फरवरी से पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, बारा से पूर्व विधायक सपा नेता रामसेवक, सेवानिवृत्त जज जयमंगल शर्मा, सेवा निवृत्त आई ए एस अरुण दुबे, चांद मोहम्मद चंदू ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

चुनाव से तीन दिन पहले सपा को बड़ा झटका

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इन नेताओं को पार्टी ज्वाइ कराई है. यूपी बीजेपी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसे में सपा नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

यूपी में 10 फरवरी से होने हैं चुनाव

यूपी में पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.