Breaking News

आज होगा रियलिटी शो बिग बॉस 14 ग्रैंड प्रीमियर, जानिए कहां कहां हुए है बदलाव

टीवी जगत का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 3 अक्टूबर, शनिवार से कलर्स चैनल पर दस्तक देने जा रहा है। अब तीन महीनों के लिए एक बार शे बिग बॉस के नए कंटेस्टेंट एक घर में बंद होंगे और बिग बॉस फैंस के लिए ये 3 महीने बेहद खास होने वाले हैं।

बिग बॉस के शौकीन तो सेलेब्स की हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और हर टास्क के रोमांच का मजा लेते हैं। शनिवार की रात से बिग बॉस की ग्रैंड ओपनिंग होने जा रही है और सलमान खान ने आज ही शो का प्रीमियर एपिसोड शूट कर लिया है, सितारे घर में लॉक किए जा चुके हैं।

बिग बॉस के घर को इस बार डिजाइन किया है उमंग कुमार ने। हाउस की थीम इस बार भविष्य को ध्यान में रखते हुए की गई है। बिग बॉस की इस बार थीम Futuristic है, इसी की तर्ज पर घर को डिजाइन किया गया है। इस बार घर में पहली बार रेस्टोरेंट, स्पा, थियेटर और मॉल होगा।

बिग बॉस के घर का बेडरूम एरिया काफी शानदार है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल को देखते हुए इस बार कंटेस्टेंट्स को किसी के भी साथ बेड शेयर नहीं करना पड़ेगा। हालांकि ये बिग बॉस है और इसमें ट्विस्ट तो आते रहते हैं,  तो हो सकता है इसमें भी कोई ट्विस्ट हो।

किचन के पास ही एक डाइनिंग एरिया भी है जो बेहद आलीशान है। वैसे तो इसका मुख्य काम कंटेस्टेंट्स के द्वारा खाना खाने के लिए होता है लेकिन अभी तक के बिग बॉस इतिहास में कई बहसबाजी भी इस ही जगह पर होती आई हैं।