वाराणसी: टमाटर की बढ़ी कीमतों से हाहाकार मचा हैं. इस बीच अब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बड़ी पहल की है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को किफायती रेट पर टमाटर मिले इसके लिए सरकारी टमाटर की दुकान खोली गई है. इस दुकान पर आम लोगों को मंडी रेट पर टमाटर बेचें जा रहें है.
शहर के पहाड़िया मंडी में बकायदा स्टॉल लगाकर आम लोगों को टमाटर किफायती रेट पर बेचा जा रहा है. मंडी निरीक्षक नागेंद्र पांडेय ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद वाराणसी में इस सुविधा की शुरुआत की गई है. ताकि लोगों को राहत मिल सकें. बता दें कि ये स्टॉल सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुला है. जहां से कोई भी थोक रेट में टमाटर खरीद सकता है. प्रति व्यक्ति को प्रति दिन 1 किलो टमाटर हो एक सरकारी दुकान से मिलेगा.
बाजार में 150 रुपये है भाव
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के अलग अलग मंडियों में इन दिनों टमाटर 90 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. मंडी से फुटकर बाजार में जाते जातें इसकी कीमत 150 रुपये तक पहुंच जा रही है. लेकिन सरकार के इस दुकान पर महज 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे जा रहें है.
आम लोगों को बड़ी राहत
योगी सरकार के इस पहल के बाद आम लोगों का कहना है कि इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा किचन का बिगड़ा बजट भी फिर पटरी पर लौटेगा.