Breaking News

Chandra Grahan 2023: कल लगेगा साल का आखरी चंद्र ग्रहण, जानें इससे जुडी 10 बड़ी बातें

Chandra Grahan 2023: जिस चंद्र ग्रहण को हिंदू धर्म में अशुभ घटना माना गया है, वह कल 28 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन लगने वाला यह साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा जो कि भारत समेत तमाम देशों में दिखाई देगा। देश की राजधानी दिल्ली के पंचांग के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की मध्य रात को 01:06 प्रारंभ होकर रात्रि 02:22 बजे खत्म होगा। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का सूतक 28 अक्टूबर की शाम को 4 बजे से लग जाएगा और खत्म होने तक जारी रहेगा। आइए चंद्र ग्रहण से जुड़ी मान्यताएं, नियम आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ज्योतिष के अनुसार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण खण्ड ग्रास चंद्र ग्रहण है जो कि मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है.

ज्योतिषविद् अंशु पारीक के अनुसार चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विन नक्षत्र में लग रहा है, ऐसे में इसके दोष से बचने के लिए इस राशि और नक्षत्र में जन्में लोगों को भूलकर भी यह ग्रहण नहीं देखना चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी रहेगा तो वहीं मेष, कन्या, तुला, मकर व मीन राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी.

हिंदू मान्यता के अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक काल हमेशा 9 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है। ऐसे में कल चंद्र ग्रहण का सूतक शम को 4 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।

हिंदू मान्यता के अनुसार सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ, रसोई आदि से जुड़ा कोई काम नहीं करना चाहिए।

चंद्र ग्रहण को एक बड़ा दोष माना गया है और इस दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सतर्क रहने की बात कही गई है।

हिंदू मान्यता के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय नाखून और बाल नहीं कटवाना चाहिए और न ही बुनाई, कताई आदि करना चाहिए।

चंद्र ग्रहण दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति, मंदिर आदि का स्पर्श करना मना है लेकिन इस दौरान आप अपने मन में उनका स्मरण, मंत्र का जप आदि कर सकते हैं।

चंद्र ग्रहण के दौरान ‘ॐ सों सोमाय नमः’ अथवा ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ मंत्र का जप करें।

चंद्र ग्रहण के खत्म होने के बाद किसी जल तीर्थ पर जाकर अथवा घर में पानी में गंगा जल डालकर स्नान तथा किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *