सड़कों पर स्टंट करते हुए अपने युवाओं को तो कई बार देखा होगा, उनके वीडियो भी देखे होंगे। लेकिन क्या आपने किसी बुजुर्ग को बाइक पर खतरनाक स्टेंट करते हुए देखा है। नहीं ना..सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे है। बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे लंबा चौड़ा चलान भी भेजा है।
‘तूफानी चाचा’ का जो यह खतरनाक स्टेंट का वीडियो वायरल हुआ है वो गाजियाबाद की वेव सिटी के आसपास का बताया जा रहा है। वायरल में बुजुर्ग शख्स पल्सर बाइक से स्टंट करता देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपनी जान की फिक्र किए बिना बाइक से स्टंट कर रहा है।
बाइक स्टंट के इस खतरनाक वीडियो को कई एंगल से कैप्चर किया गया है। एक क्लिप में शख्स बाइक के पिछले हिस्से पर खड़ा हो कर स्टंट कर रहा है। तो वहीं दूसरे क्लिप में बाइक की सीट के पिछले हिस्से पर बैठकर और पैर ऊपर कर बाइक चला रहा है। तूफानी चाचा का यह वायरल वीडियो 19 सेकेंड का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रील बनाने का चस्का सिर्फ युवाओं में ही नहीं है, बल्कि इस चस्के से बुजुर्ग भी अछूते नहीं है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे अधेड़ उम्र का आदमी कितने खतरनाक स्टंट कर रहा है। हालांकि, अगर जरा-सा भी बाइक का बैलेन्स बिगड़ा तो जान भी जा सकती है। पुलिस भी ऐसे स्टंटबाज लोगों का सिर्फ चालान काटकर अपना पल्ला झाड़ लेती है जबकि इन जैस लोगो पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। खैर ‘बाइक बाबा’ की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने 26 हजार 500 का ऑनलाइन चालान किया है।