Breaking News

बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने दी ये अनोखी सज़ा...

बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने दी ये अनोखी सज़ा…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत पूरे देश में सड़क दुर्घटना जैसे लाखो मामले सामने आते है। जिसमे ज्यादातर मामले हेलमेट न पहनने की वजह से ही पेश आते हैं। हेलमेट पहनने के लिए न जाने कितने ही जागरुकता कैंपेन चलाए जाते हैं. इसी बीच लखनऊ के 1090 चौराहे पर आज यानि शनिवार को यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया। जहा हेलमेट न पहनने वाले युवक – युवतियों को पकड़ कर लखनऊ यातायात पुलिस ने हेलमेट वितरण किया और गंभीर चेतावनी देकर छोड़ दिया , बिना हेलमेट जा रहे लोगों को पुलिस ने जागरुक किया, पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम भी बताएं। यह अभियान लगभग 2 घंटे तक चला।

बता दें कि मोटर व्हीकल संशोधन कानून के तहत हेलमेट न पहनने पर 1,000 रुपये जुर्माना है और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द किया जाना शामिल है। इस सबके बावजूद लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में यातायात पुलिस नई नई तरकीबें आजमा रही है। वाहन चालकों को हेलमेट खरीदवाने से लेकर भारी जुर्माना लगाना सब किया जा रहा है। ट्रैफिक को लेकर जागरुकता फैलाने को लेकर पुलिस लड्डू और टॉफी तक बांटती नजर आई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस बीच प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए 16 स्थानों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग और यातायात पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान खराब वाहनों के चालान काटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *