लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मोहिद्दीनपुर गांव के पास हुआ, जहां एनएचएआई में कार्यरत 38 वर्षीय रजनी और संगीता सड़क की सफाई कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
ट्रक की टक्कर से रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव ट्रक में फंस गया और ट्रक डाले में टकराकर रुका। संगीता को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ट्रक चालक भी घायल हुआ है और फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने किसान पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
मृतका रजनी मूल रूप से शिवढरा, मोहनलालगंज की रहने वाली थी और एनएचएआई में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी। पति की छह साल पहले मौत के बाद उसने साथी कर्मचारी बनवारी से दूसरा विवाह किया था, जो हादसे के समय मौके पर ही मौजूद था। हादसे के वक्त रजनी और संगीता कूड़ा उठाकर ट्रक डाले में डाल रही थीं। तभी कानपुर देहात के राशूलाबाद निवासी ट्रक चालक राजेश ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।