Breaking News

सहारनपुर में शादी के1 साल बाद ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर में शादी के1 साल बाद ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ट्रेनी पुलिसकर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर सबको हैरान कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच प्यार हुआ था। उसके बाद परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज के तहत दोनों की शादी करा दी थी। वहीं, अब पत्नी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतिका की मौत का खुलाशा जल्द होगा।

मृतका के पिता वीरेंद्र ने नागल थाने में एफआईआर दर्ज कराकर बताया कि उसकी बेटी नेहा की शादी 9 दिसंबर 2022 को विपिन के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। आरोप है कि विपिन के पिता, भाई और बहन शादी से खुश नहीं थे। लगातार दहेज की मांग करते थे। विपिन यूपी पुलिस में अभी भर्ती हुआ था और वो ट्रेनिंग के लिए गया हुआ था।

दहेज में 5 लाख कैश और 20 लाख की गाड़ी की डिमांड

पुलिस के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि शादी से पहले विपिन बिजनौर में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। नेहा देहरादून में स्टाफ नर्स की जॉब करती थी। उसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया। मृतिका के पिता का आरोप है कि विपिन के पिता, भाई और बहनें शादी के खिलाफ थे। शादी में दहेज में 5 लाख और 20 लाख की गाड़ी की डिमांड की थी। मांग पूरी न होने पर सभी ने शादी के लिए मना कर दिया था लेकिन विपिन ने अपनी इच्छा के अनुसार शादी की थी। शादी के बाद विपिन का इंस्पेक्टर के पद पर सलेक्शन हो गया और अभी वह सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहा है और 6 महीने से वही सीतापुर में ही है।

इस पूरे मामले पर सहरानपुर के एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *