Breaking News

Chhath Puja 2020: कल से शुरू होगी छठ पूजा, जानें पूरी विधि

भारत देश एक ऐसा देश है. जहाँ सभी जाति के लोग रहते है और सभी प्रकार के त्योहार भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. अभी जल्दी ही दिवाली का त्योहार बड़े उत्सह के साथ पुरे देह में मनाया गया था. और अब छठ पूजा का त्योहार भी आने वाला है.

आपक बता दें कि, बिहार के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है छठ पूजा. उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे अन्य राज्यों में भी इसे बड़े ही उत्सह के साथ मनाया जाता है. कुछ सालों से इसे राजधानी दिल्ली में भी मनाया जा रहा है. क्योंकि, इन राज्यों से बड़ी आबादी में अब दिल्ली में आकर कर बस गए हैं. यह त्योहार चार दिनों तक मनाया जाता है जिसमें सूर्य देवता की अराधना की जाती है, इस दौरान ज्यादातर भक्त उपवास रखते हैं. छठ का पर्व अक्टूबर-नवंबर के महीने में आता है, इस त्योहार को प्रतिहार, डाला छठ और सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है.

सर्दियों में त्वचा को ऐसे रखें हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज, फॉलो करें ये टिप्स

छठ पूजा से जुड़ी कुछ बातें-

  1. यह त्योहार हिंदू देवता सूर्य को धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है.
  2. छठ के दौरान भक्त चार दिनों तक उपवास रखते है.
  3. छठ में सूर्योदय की पूजा करने के लिए नदी तट पर इक्कठा होते हैं.
  4. पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर या गंगाजल छिड़ककर और सूर्य भगवान की पूजा करके शुरू किया जाता है जिसके बाद चना दाल के साथ कद्दू की सब्जी और चावल तैयार करके खाया जाता है.
  5. व्रत रखने वाले लोग इस दिन कुछ भी खाने से पूरी तरह परहेज करते हैं. शाम को डूबते सूरज की पूजा करके अर्घ दिया जाता है.
  6. चावल, गेहूँ, ताज़े फल, सूखे मेवे, नारियल, मेवे, गुड़ और घी में छठ पूजा के प्रसाद के साथ-साथ पारंपरिक छठ भोजन बनाया जाता है.
  7. छठ के दौरान बनने वाला भोजन – विशेष रूप से छठ पूजा का प्रसाद – प्याज, लहसुन और नमक के बिना तैयार किया जाता है.
  8. यह त्योहार नई फसल के उत्सव का भी प्रतीक है. सूर्यदेव को दिए जाने प्रसाद में फल के अलावा इस नई फसल से भोजन तैयार किया जाता है.
  9. अंतिम दिन सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ देते पूजा करते है और अपना व्रत खोलते हैं और इसके बाद भक्त खीर, मिठाई, ठेकुआ और फल सहित छठ प्रसाद का सेवन करते हैं.

सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं!