Breaking News

तेजस्वी का नीतीश पर पलटवार, बोले-धर्म जाती से ऊपर उठकर युवाओं को चहिये रोज़गार

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि धर्म जाति के नाम पर कोई लड़ाए तो उससे सावधान रहिएगा और पूछिएगा हमारा रोजगार कहां है। 10 नवंबर के बाद से नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी। यह सिर्फ रोजगार नहीं होगा बल्कि पूरी और पक्की सरकारी नौकरी होगी। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया है और मंत्रिमंडल के पहली बैठक में इसी से जुड़ा काम करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेता प्रतिपक्ष महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के समर्थन में सोमवार की दोपहर भागलपुर के नाथनगर स्थित सीटीएस चर्च मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। अन्य रोजगार नई उद्योगों से आएगी वह अलग है। उन्होंने युवाओं को कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो किसी तरह के फार्म भरने के लिए शुल्क नहीं देने होंगे और परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए युवाओं को किराया नहीं देना होगा। कहा कि वह ठेठ बिहारी हैं जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। सृजन घोटाला का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सारे आरोपी घूम रहे हैं। नीतीश कुमार ने आरोपियों को सजा नहीं दिलाई बल्कि उसे संरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने वर्तमान सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि अभी भ्रष्टाचार व्याप्त है और ब्लॉक तक में काम कराने के लिए चढ़ावा देना होता है।

इसे भी पढ़ें : भाजपा की दिग्गज महिला नेता को आया फ़ोन, पैसा नहीं दोगी तो मार दूंगा

उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को वोट देने की अपील की। बहुत कम देर के भाषण में तेजस्वी यादव ने अजीत शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए मंच से उतरे और फिर दौड़ते हुए हेलीकॉप्टर तक पहुंचे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उन्हें तेरह जगह सभाएं करनी है इसलिए बहुत कम समय है। सभा में राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु मंच संचालन कर रहे थे। इनके अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल सहित महागठबंधन के अन्य नेता उपस्थित थे।