Breaking News

UP सरकार उठाएगी NEET टॉपर आकांक्षा सिंह के पढ़ाई का खर्च

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि वे संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखें ताकि आकांक्षा सिंह को ओडिशा के शोएब आफताब के साथ मिलकर फर्स्ट रैंकर घोषित किया जाए.

यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. नीट परीक्षा की सेकेंड टॉपर आकांक्षा सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगे की ग्रेजुएशन लेबल की पढ़ाई के लिए पूरा खर्च देने का वादा किया है. पढ़ाई के साथ-साथ सरकार आकांक्षा सिंह के रहने और खाने का भी खर्च उठाएगी. आकांक्षा सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली हैं. उन्हें नीट परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं.

मुख्य सचिव को सीएम ने दिया आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि वे संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखें ताकि आकांक्षा सिंह को ओडिशा के शोएब आफताब के साथ मिलकर फर्स्ट रैंकर घोषित किया जाए. आकांक्षा सिंह को दूसरी लड़कियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके माता-पिता और परिवार के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आकांक्षा सिंह ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है.

नीट परीक्षा कुल 720 अंकों की थी जिसमें 180 मल्टीपल च्वाइस क्वेसचन पूछे गए थे. जिन कैंडीडेट्स ने नीट 2020 की परीक्षा दी है वे काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं. संबंधित काउंसिलिंग अथॉरिटीज़ सीट एलॉटमेंट प्रोसेस के लिए एक मेरिट लिस्ट बनाएंगी.