Breaking News

triple talaq bareilly news

Bareilly से तीन तलाक का मामला, दहेज के लिए दिया तलाक फिर पति बोला साथ रहना है तो भाई के साथ…

उत्तर प्रदेश के बरेली तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां युवक ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी पत्नी को रिश्तेदारों के सामने ही तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया। उसके बाद दोबारा साथ रखने के लिए बड़े भाई से हलाला करने के लिए पत्नी पर दबाव बनाने लगा। पत्नी के इनकार करने पर घर में दोबारा रखने से मना कर दिया। पीड़ित पत्नी की ओर से इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला बरेली के कस्बा भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर की रहने वाली महिला की शादी इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक गांव में हुई थी। महिला का आरोप है कि, शादी के बाद पति, जेठ और जेठानी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ मारपीट भी करने लगे। दहेज में तीन लाख रुपये मांगने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने तेजाब डालने की धमकी दी।

विवाहिता ने आरोप लगाया कि, पति ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। एक दिन पति ने वहां जाकर रिश्तेदारों के सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और जीवन भर का रिश्ता एक पल में खत्म कर दिया। इसके बाद पति अपनी पत्नी को रखने से पहले बड़े भाई से हलाला करने का दबाव बनाने लगा। जब पत्नी ने इनकार किया तो उसे दोबारा घर में रखने से मना करने लगा।

बता दें कि पति अपनी पत्नी को तमंचे की फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है। उसने निकाह में दिया गया अपना सामान वापस दिलवाने की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में थाना इज्जत नगर के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *